Sbs Hindi - Sbs

हज़ारों बच्चों तक पुस्तकें पहुँचाने वाली राजस्थान की सृष्टि परिहार को कहते हैं 'पुस्तक मित्र'

Informações:

Sinopsis

राजस्थान की सृष्टि परिहार, गाँव के बच्चों की 'पुस्तक मित्र' हैं। आज अपने प्रयासों से सृष्टि बहुत से स्कूलों में हज़ारों बच्चों तक पुस्तकें पंहुचा चुकीं हैं। यही नहीं, इन स्कूल में सृष्टि ने लाइब्रेरी की भी स्थापना की है। ये कारवां अब बढ़ता जा रहा है और सृष्टि चाहती हैं कि हर बच्चे को पढ़ने के लिए पुस्तक मिले।